चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए वेरिएंट का संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
चीन में Omicron Sub-variant BF.7 कहर बरपा रहा है और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
BF.7 से संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने का पीरियड कम है। यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।
BF.7 से संक्रमित 1 मरीज 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए इस वेरिएंट से अलर्ट रहने की जरूरत है।
इस वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद गले में गंभीर संक्रमण, शरीर में दर्द, तेज बुखार जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं।