भोलेनाथ की पूजा सबसे आसान मानी जाती है, क्योंकि भोले बाबा को खुश करने के लिए महंगी चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है। सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धतूर कारगर माना जाता है।
दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार के अनुसार सावन के महीने में धतूरा के उपाय करने से महादेव जल्द प्रसन्न होते हैं।
सावन में सोमवार के दिन मां काली की पूजा करें और उनके बीज मंत्र का 108 बार जाप करें, फिर धतूरे की जड़ को घर में स्थापित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन सबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
सावन में किसी भी दिन अपने घर पर धतूरे का पौधा लगाएं। इससे शिव जी कृपा पूरे परिवार बरसती है। साथ ही घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
सावन के महीने में शिव मंदिर जाएं और शिवजी पर चढ़े धतूरे को लाकर अपने घर की तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन हानि का सामना नहीं करना पड़ता है।
यदि आपको किसी बात का भय लगता है तो सावन में धतूरे की जड़ को घर में लाकर रख लें। ऐसा करने से आपको जिस भी बात का भय है वह लगना बंद हो जाएगा।
यदि शनि दोष के चलते आपकी तरक्की में बाधा आ रही है या या बार-बार काम बिगड़ रहे हैं तो सावन में शनिवार के दिन काले धतूरे के पेड़ की जड़ का छोटा सा टुकाड़ा अपने दाएं हाथ में धारण करें।