LSG vs DC: घर में अजेय एलएसजी का डीसी ने तोड़ा घमंड


By Prakhar Pandey13, Apr 2024 12:34 PMnaidunia.com

एलएसजी बनाम डीसी

लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। आइए जानते है घर में अजेय एलएसजी का डीसी के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड?

लखनऊ सुपरजाइंट्स

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 167 रन बनाए है। 13 ओवर में एलएसजी 94 रन पर ही 7 विकेट खो चुकी थी।

दिल्ली कैपिटल्स

चेज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 170 रन बनाए थे। डीसी की तरफ से जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

कुलदीप यादव का जलवा

कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेलते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। 4 ओवर में कुलदीप ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। कुलदीप ने केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन जैसे महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

टूट गया रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हारा था। 12 अप्रैल 2024 को दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार एलएसजी को उनके घर में हराया था।

100 परसेंट विनिंग रिकॉर्ड

एलएसजी के नाम अपने घर में अब तक 100 परसेंट विनिंग रिकॉर्ड दर्ज था। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने घर में 15 में से 13 मुकाबलों में जीत, 1 बेनतीजा और 1 हार का सामना किया था।

प्वाइंट्स टेबल

प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की इस हार से कोई खास असर नहीं पड़ा है। एलएसजी अब भी टॉप 4 टीमों में चौथे नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 10वें स्थान से नौवें स्थान पर आ गई है।

अगर आपको आईपीएल मैच से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2024: RCB प्लेऑफ में बना सकती है जगह, जानें पूरा समीकरण