बालों में इन तरीकों से सजाएं गजरा, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
By Ravindra Soni2023-05-20, 06:46 ISTnaidunia.com
ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ मैच करे
गजरा एक ऐसी हेयर एसेसरी है जो हर महिला को पहनना पसंद होता है। आप इसे साड़ी के साथ इस्तेमाल करें या लहंगे के साथ, ये किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आसानी से मैच करते हैं।
चोटी के साथ गजरा
आपके बाल लंबे और मीडियम साइज के हैं, तो गजरे की एक लेयर से चोटी को सजाएं, फिर उसके ऊपर दूसरी लेयर लगाएं। आपके बालों को अलग ही लुक मिलेगा।
खुले बालों में साइड गजरा
अगर आपके बाल फेदर कट में हैं और मीडियम लेंथ के हैं तो उनके लिए साइड गजरा बेस्ट रहेगा। यह हेयरस्टाइल आसानी से बन जाती है।
जालीदार गजरा जूड़ा के साथ
अगर आपके बाल ज्यादा लम्बे नहीं हैं तो आप बालों का जूड़ा बनाकर उसे जालीदार गजरे से सजा सकती हैं। इसे रंग-बिरंगे फूलों के साथ डेकोरेट कर सकती हैं।
खुले बालों में गजरा
आप शादी में लहंगा पहन रहीं हैं तो ओपन हेयर में गजरा आपके लिए बेस्ट आप्शन है। इसमें बालों को खुला छोड़ दें और गजरे की एक पतली-सी लेयर क्लिप की सहायता से बालों में लगाना है।
सिंपल जूड़ा के साथ गजरा
आप समय की कमी के कारण कोई हेयर स्टाइल नहीं बनाना चाहती हैं तो आप सिंपल जूड़ा बनाकर उसके चारो ओर गजरे की दो लेयर लपेट दें। यह सादगीपूर्ण, हसीन लुक देगा।
Vastu Plant: धन को आकर्षित करता है शमी का पौधा, मिलती है शनिदेव की कृपा