टीवी अभिनेता और अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर खुशखबरी आई है। अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया है।
आज यानी बुधवार को दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और अपने फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी शेयर की है।
दीपिका कक्कड़ पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अब उनके घर एक नन्ही खुशी ने दस्तक दे दी है।
शोएब इब्राहिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में बताया कि 21 जून की सुबह दीपिका ने बच्चे को जन्म दिया है। दोनों एक बेटे के माता- पिता बने हैं।
शोएब इब्राहिम ने पोस्ट में आगे ये भी बताया कि उनका बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ है। हालांकि, घबराने या चिंता करने की कोई बात नहीं है।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी उनके टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों इस शो में लीड रोल में थे।
साल 2018 में ससुराल सिमर का के इस कपल ने शादी कर ली। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया। ये दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी थी।