इन न्यूट्रिएंट्स की कमी से हो सकती है मूड स्विंग की समस्या


By Sandeep Chourey05, Jan 2024 12:19 PMnaidunia.com

मानसिक स्वास्थ्य

अच्छी सेहत के लिए संतुलित खानपान भी बेहद जरूरी होता है। असंतुलित भोजन जहां शरीर पर नकारात्मक असर डालता है, वहीं मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित होता है।

मूड स्विंग की समस्या

अगर खानपान में किसी पोषक तत्व की कमी हो जाए तो इसका सीधा असर सेहत पर होता है। कई लोगों में इस कारण मूड स्विंग की भी समस्या हो सकती है।

आयरन की कमी

शरीर में आयरन की कमी के कारण भी मूड स्विंग्स हो सकता है। आयरन खून में ऑक्सीजन के परिवहन का काम करता है। आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है।

विटामिन बी-12

शरीर के लिए सभी विटामिन बेहद जरूरी होते हैं। विटामिन बी-6, बी-12 और फोलेट की कमी से नर्वस सिस्टम के साथ-साथ हार्मोन प्रोडक्शन प्रभावित होता है।

विटामिन डी

विटामिन-D की शरीर में एक हार्मोन की तरह काम करता है। इस विटामिन की कमी के कारण मूड स्विंग की समस्या हो सकती है।

मैग्नीशियम की कमी

मैग्नीशियम भी शरीर में न्यूरोट्रांसमीटर फंक्शन से जुड़े काम के लिए जरूरी होता है। इसकी कमी से एंग्जायटी, डिप्रेशन और उदासी हो सकती है।

धूप न निकलने पर विटामिन- D कैसे लें?