इस 1 विटामिन की कमी से निकलता है दांतों से खून


By Arbaaj22, May 2025 10:00 AMnaidunia.com

दांतों से खून आने के कई कारण होते हैं। लेकिन कई बार विटामिन की कमी के कारण भी दांतों से खून निकल सकते हैं।

विटामिन की कमी

शरीर के लिए विटामिन काफी जरूरी होते है। यही कारण है कि किसी भी विटामिन की कमी होने से शरीर में बदलाव नजर आने लगते हैं। उन्हीं में एक दांतों से खून निकलना है।

विटामिन-सी की कमी

बॉडी में विटामिन-सी की कमी होने से दांतों से खून निकलता है। दरअसल, यह विटामिन दांतों के लिए जरूरी होता है।

मसूड़ों को मजबूत और कोलेजन उत्पादन

विटामिन-सी मसूड़ों को मजबूत और कोलेजन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विटामिन-सी कम होने से दांतों से खून निकलने लगता है।

मसूड़ों की बीमारी

विटामिन-सी की कमी होने न केवल दांतों से खून निकलता है बल्कि मसूड़ों से जुड़ी संबंधित बीमारी भी हो सकती है।

अन्य विटामिन

विटामिन-सी के अलावा विटामिन-के के कारण भी खून निकल सकता है, क्योंकि विटामिन के खून के थक्का बनाने में मदद करता है।

विटामिन-सी फूड्स

खाएंशरीर में विटामिन-सी की मात्रा को बढ़ाने के लिए संतरा, कीवी, अंगूर, नींबू, आंवला, अमरूद, केल और ब्रोकली का सेवन करें।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़ेरहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज वाले खाएं ये 2 दाल, शुगर रहेगा कंट्रोल