इस विटामिन की कमी के कारण हो सकता है कमर दर्द


By Sandeep Chourey27, Mar 2024 02:21 PMnaidunia.com

कमर दर्द की समस्या

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है। एक उम्र के बाद कई लोगों को कमर दर्द की समस्या हो सकती है। जानें इसके प्रमुख कारण -

विटामिन-D की कमी

कमर दर्द होने का मुख्य कारण विटामिन-D की कमी भी हो सकती है। विटामिन-डी की कमी के कारण मांसपेशियों में दर्द होता है और हड्डियां कमजोर होने लगती है।

जीवन शैली में करें सुधार

मेडिकवर अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर सचिन नलवाड़े के मुताबिक, खानपान की गलत आदत और एसी में बैठने के कारण भी विटामिन-D की कमी होने लगती है।

विटामिन-डी क्यों जरूरी

विटामिन-डी हड्डियों के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है। यह शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करने में सहायक होता है।

लगातार न बैठें

कमर दर्द से बचने के लिए खराब पॉश्चर में न बैठें और एक ही स्थान पर लगातार घंटों तक बैठकर काम न करें।

धूप में बैठें

विटामिन डी की पूर्ति के लिए रोज सुबह 15 से 20 मिनट हल्की धूप में बैठें। यह विटामिन-डी का अच्छा सोर्स है।

इन चीजों का करें सेवन

विटामिन डी की आपूर्ति के लिए साल्मन, टूना और सार्डिन मछलियों का सेवन करना चाहिए। यदि आप शाकाहारी हैं तो टोफू, मशरूम, दूध और दही का सेवन कर सकते हैं।

हार्मोनल इम्बैलेंस से परेशान हैं लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव