देवउठनी एकादशी पर करें तुलसी के उपाय, घर आएंगी मां लक्ष्मी


By Sahil23, Nov 2023 05:00 AMnaidunia.com

देवउठनी एकादशी

हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 23 नवंबर यानी गुरुवार को मनाया जाएगा।

मांगलिक कार्यों की शुरुआत

बता दें कि हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी के बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का बड़ा महत्व होता है।

देवउठनी एकादशी के उपाय

देवउठनी एकादशरी पर कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में कुछ आसान उपाय करने का लाभ भी जल्दी मिलेगा। इस दिन तुलसी से जुड़े उपायों को करना भी फायदेमंद माना जाता है।

चुनरी चढ़ाएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी में मां लक्ष्मी वास करती हैं। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी पर लाल रंग की चुनरी और जल चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं।

तुलसी पर बांधे कलावा

ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख है कि तुलसी के पौधे पर कलावा बांधना बेहद शुभ होता है। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति के ज्यादातर कष्ट दूर हो जाते हैं।

कच्चा दूध चढ़ाएं

शायद आप भी जानते होंगे कि तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाना लाभकारी होता है। देवउठनी एकादशी के दिन ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है।

तुलसी विवाह का आयोजन

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और शालिग्राम के विवाह का आयोजन करना भी पवित्र माना जाता है। इस उपाय की मदद से मैरिड लाइफ मे खुशियां भर जाएंगी।

दीपक जलाएं

देवउठनी एकादशी पर पूजा के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाएं। इसकी मदद से माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कार्तिक गंगा स्नान पर करें ये उपाय, 2024 तक चमकेगा भाग्य