ज्योतिष शास्त्र में धन की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनका उपयोग कर आपकी धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी।
दालचीनी पाउडर पर अगरबत्ती को सात बार घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाएं फिर उसे तिजोरी और पर्स में छिडक लें। बचे पाउडर से दो-तीन दिन यही प्रक्रिया करें।
मां लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार को झाडू का दान करने और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। अशोक की जड़ पर गंगाजल डालकर उसे तिजोरी में रखें।
शुक्ल पक्ष के गुरुवार या मंगलवार को मिट्टी के बर्तन में धनिया और 21 रुपये के सिक्के डाल उत्तर दिशा में रखें और जल डालते रहें। धनिया उगने पर उपयोग करें, सिक्कों को लाल कपड़े में बांध आफिस में लटकाएं।
सुबह उठाने पर सीधा पैर जमीन पर रखे, स्नान के बाद तुलसी को पौधे दूध मिश्रित जल अर्पित करें। शाम को सरसों तेल में लौंग डालकर सुनसान जगह पर रख जला दें।
अमावस्या के दिन दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराने से आर्थिक प्रगति होती है। 6 शनिवार श्मशान के कुएं से पानी लाकर पीपल को चढ़ाएं, पीछे मुडकर ना देखें।