Dhan Ke Totke: धन प्राप्ति के ये उपाय भर देंगे आपकी जेब


By Prashant Pandey07, Feb 2023 03:42 PMnaidunia.com

धन संबंधी परेशानी होगी दूर

ज्योतिष शास्त्र में धन की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनका उपयोग कर आपकी धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी।

Dalchini Ke Totke: दालीचीनी के उपाय

दालचीनी पाउडर पर अगरबत्ती को सात बार घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाएं फिर उसे तिजोरी और पर्स में छिडक लें। बचे पाउडर से दो-तीन दिन यही प्रक्रिया करें।

Jhadu Ke Totke: झाडू के उपाय

मां लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार को झाडू का दान करने और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। अशोक की जड़ पर गंगाजल डालकर उसे तिजोरी में रखें।

Dhania Ke Totke: धनिया के उपाय

शुक्ल पक्ष के गुरुवार या मंगलवार को मिट्टी के बर्तन में धनिया और 21 रुपये के सिक्के डाल उत्तर दिशा में रखें और जल डालते रहें। धनिया उगने पर उपयोग करें, सिक्कों को लाल कपड़े में बांध आफिस में लटकाएं।

Long Ke Totke: लौंग के उपाय

सुबह उठाने पर सीधा पैर जमीन पर रखे, स्नान के बाद तुलसी को पौधे दूध मिश्रित जल अर्पित करें। शाम को सरसों तेल में लौंग डालकर सुनसान जगह पर रख जला दें।

Amavasya Ke Totke: अमावस्या के उपाय

अमावस्या के दिन दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराने से आर्थिक प्रगति होती है। 6 शनिवार श्मशान के कुएं से पानी लाकर पीपल को चढ़ाएं, पीछे मुडकर ना देखें।

मंगलवार को करें यह खास उपाय, बरसेगी पवनपुत्र हनुमान की कृपा