मंगलवार के दिन सुबह हनुमान जी को केसर और सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाएं। घी से बना भोग लगाएं।
मंगलवार को मंदिर जाएं तो श्रीराम के किसी भी नाम या उनके मंत्र का पाठ करें।
मंगलवार को व्रत रखने से बनने लगते हैं सारे बिगड़े हुए काम
हनुमान जी को गुड़ और चना बहुत प्रिय है। इसका भोग लगाने से होंगे पूरे काम
विश्वास रखें, मंगलवार के दिन श्रीर राम का कोई भी मंत्र जपने से आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण।
पवनपुत्र की शांत चित से आराधना करें। इनकी भक्ति से शनि की विभिन्न दशा का प्रभाव भी कम होता है।