मंगलवार को करें यह खास उपाय, बरसेगी पवनपुत्र हनुमान की कृपा


By Dheeraj Bajpai2023-02-07, 13:41 ISTnaidunia.com

मंगलवार को चोला चढ़ाएं

मंगलवार के दिन सुबह हनुमान जी को केसर और सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाएं। घी से बना भोग लगाएं।

राम नाम है बड़ा चमत्‍कारी

मंगलवार को मंदिर जाएं तो श्रीराम के किसी भी नाम या उनके मंत्र का पाठ करें।

व्रत रखना भी हितकर

मंगलवार को व्रत रखने से बनने लगते हैं सारे बिगड़े हुए काम

गुड़-चना का लगाएं भोग

हनुमान जी को गुड़ और चना बहुत प्रिय है। इसका भोग लगाने से होंगे पूरे काम

राम का नाम बनाएगा आपके काम

विश्‍वास रखें, मंगलवार के दिन श्रीर राम का कोई भी मंत्र जपने से आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण।

शनि के प्रभाव से भी बचाते हैं

पवनपुत्र की शांत चित से आराधना करें। इनकी भक्ति से शनि की विभि‍न्‍न दशा का प्रभाव भी कम होता है।

Benefits of Milk: कच्चे दूध का सेवन कई तरह से है फायदेमंद, आजमाकर देखें