अक्सर लोग दिन-रात एक करके खूब मेहनत करते है लेकिन फिर भी धन का लाभ नही होता है। ऐसी स्थिति में इन टोटकों को करना चाहिए।
धन की देवी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी मानी जाती है। धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहिए।
झाड़ू दान
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें और झाड़ू दान करें। इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
लौंग का टोटका
धन प्राप्ति के लिए लोंग का टोटका बेहद ही कारगर है। शाम में अखंडित लौंग को सरसों के तेल में रखकर किसी निर्जन स्थान पर जलाएं। इस उपाय से धन में वृद्धि होती है।
दालचीनी का टोटका
दालचीनी के पाउडर को लेकर उसके ऊपर सात बार अगरबत्ती घुमाएं और फिर पाउडर को तिजोरी में छिड़क दें। इस दालचीनी के टोटके से धन की वर्षा होती है।
जल अर्पित करें
पीपल के जड़ को जल अर्पित करने से भी धन में लाभ होता है। इस उपाय से मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है।
तुलसी की पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा काफी शुभ माना जाता है। शुक्रवार को तुलसी की पूजा करें और दूध मिश्रित जल अर्पित करें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ