By Prakhar Pandey2023-04-22, 18:47 ISTnaidunia.com
किचन
किचन में खाने के स्वाद को बढ़ाने में धनिया जितना कारगर हैं उतने ही इसके चमत्कारी टोटके भी आपके जीवन में आपकी किस्मत को जगाने में। आइए जानते हैं धनिया के इन टोटकों के बारे में।
साबुत धनिया
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धनिया के इन टोटकों से आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ सुख शांति भी मिलती हैं। आइए जानते हैं टोटकों के बारे में।
टोटका
साल में किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में मंगलवार को मिट्टी से बने बर्तन में सूखी धनिया, सिक्के और पानी मिलाकर बर्तन को घर की उत्तर दिशा में रखें।
बरसेगा धन
इसके बाद जब धनिया निकल आए तो उसमें 1 और सिक्का डाल दें और उसे आप जहां धन रखते हैं वहां रख दें। आपको अवश्य धन लाभ होगा।
उधार
शुक्रवार के दिन 1 कागज पर पैसे लेने वाले शख्स का नाम लिखें और फिर सूखा धनिया रखकर पुड़िया बना दे और उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। दिया हुआ उधार जल्द वापस मिल जाएगा।
क्लेश से मुक्ति
अगर आपके में छोटी-छोटी बातों को लेकर हर वक्त क्लेश रहता हैं तो थोड़ी सी सूखी धनिया को पूर्व दिशा में रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। घर के लोगों के बीच प्यार बढ़ेगा।
आर्थिक स्थिति मजबूत
बुधवार के दिन गाय को हरा धनिया खिलाने से आपके पास पैसा टिकेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
कर्ज
कर्ज बढ़ रहा हैं तो सूखा धनिया रात में अपने सिरहाने रखकर सोए और सुबह उसे प्रवाह वाले जल में प्रवाहित कर दें। उपाय से जल्द राहत मिलेगी। यह सारी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Vastu Tips: जानें घर में कहां लगाना चाहिए मनी प्लांट