Vastu Tips: जानें घर में कहां लगाना चाहिए मनी प्लांट
By Prakhar Pandey2023-04-22, 18:45 ISTnaidunia.com
मान्यताएं
मनी प्लांट को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर मनी प्लांट घर में सही दिशा में न लगा हो तो क्या परेशानी आ सकती हैं साथ ही मनी प्लांट लगाने की सही दिशा।
मनी प्लांट
आर्थिक तंगी को को दूर करने और पैसों की बढ़ोतरी के लिए लोग घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ मानते हैं।
कहा न लगाएं
कोशिश करें कि घर में उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट न लगाएं। क्योंकि माना यह जाता हैं कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से धन हानि होती हैं।
सूखे पत्तें
ऐसा कहा जाता हैं कि मनी प्लांट के सूख चुके पत्तों को हटा देना चाहिए। मनी प्लांट के पौधे की नियमित रूप से देखभाल करनी चाहिए।
सूखा पौधा
मान्यता हैं कि अगर मनी प्लांट का पौधा सूख रहा हैं तो आपके घर की तरक्की नहीं होगी और धन हानि भी हो सकती हैं। ऐसे में समय समय पर उसकी केयर करें।
किस दिशा में लगाएं?
मनी प्लांट के पौधे को वास्तु के मुताबिक हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे आपके घर की तरक्की होती हैं।
दक्षिण-पूर्व दिशा
दक्षिण पूर्व दिशा में भगवान गणेश का वास होता हैं साथ ही इस दिशा के प्रतिनिधि शुक्र ग्रह हैं।
न लगने दे जमीन पर
मनी प्लांट जब बड़ा होने लगता हैं तो वह जमीन को छूने लगता हैं। आपको बता दे कि मनी प्लांट का संबंध मां लक्ष्मी से हैं ऐसे में जमीन से पत्तों का छूने उनका अपमान होता हैं। पत्तों को ऊपर की ओर चढ़ा दें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
झड़ते बालों को रोकने के लिए खाना शुरू कर दें ये चीजें