इन चीजों को घर पर लाने से परिवार में अजीब-अजीब चीजें होने लगती है और अशुभ प्रभाव पड़ता है।
चाकू, सुईं, पिन, कैंची या अन्य कोई धारदार चीज इस दिन न खरीदें। इससे नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ परिवार में दरिद्रता आती है।
धनतेरस पर यदि कांच के बर्तन खरीदकर घर लाते हैं तो राहु को अपने घर आने का न्यौता दे देते हैं और परिवार में मुश्किलें बढ़ने लगती है।
लोहा शनिदेव का प्रतीक है। इस दिन लोहे को खरीदकर घर लाने से शनिदेव विराजमान हो जाते हैं। जिसके कारण अनिष्ट की आशंका बढ़ने लगती है।
धनतेरस पर प्लास्टिक की चीजें घर न लाएं इससे घर में बरकत नहीं रहती और लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं।