Dhanteras 2022: धनतेरस पर पुरानी झाड़ू से करें ये काम, धन की कमी होगी दूर


By Ekta Sharma2022-10-08, 00:07 ISTnaidunia.com

नई झाड़ू खरीदना

नई झाड़ू के खरीदने पर पुरानी झाड़ू को फेंकना नहीं चाहिए। वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

काला धागा

धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर न पड़े। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

पुरानी झाड़ू

धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू बाहर न फेंके, इससे मां लक्ष्मी प्रस्थान कर जाएंगे और आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

संभालकर रखें पुरानी झाड़ू

पुरानी झाड़ू बिस्तर के नीचे या किचन में न रखें। इसे कहीं संभालकर रख दें। धनतेरस की सफाई के लिए नई झाड़ू का इस्तेमाल करें।

नई झाड़ू की पूजा

धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू पर अक्षत, कुमकुम लगाते हुए इसकी पूजा करें। नई झाड़ू की भी पूजा करते हुए समृद्धि की प्रार्थना करें।

तीन झाड़ू खरीदें

धनतेरस के दिन तीन झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं। इससे आपकी धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

गिली झाड़ू

झाड़ू लगाने के बाद हमेशा उसे झाड़ के साफ करके रखनी चाहिए। गिली झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

Panchak 2022: शुरु हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम