नई झाड़ू के खरीदने पर पुरानी झाड़ू को फेंकना नहीं चाहिए। वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर न पड़े। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू बाहर न फेंके, इससे मां लक्ष्मी प्रस्थान कर जाएंगे और आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
पुरानी झाड़ू बिस्तर के नीचे या किचन में न रखें। इसे कहीं संभालकर रख दें। धनतेरस की सफाई के लिए नई झाड़ू का इस्तेमाल करें।
धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू पर अक्षत, कुमकुम लगाते हुए इसकी पूजा करें। नई झाड़ू की भी पूजा करते हुए समृद्धि की प्रार्थना करें।
धनतेरस के दिन तीन झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं। इससे आपकी धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
झाड़ू लगाने के बाद हमेशा उसे झाड़ के साफ करके रखनी चाहिए। गिली झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।