Panchak 2022: शुरु हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम


By Ekta Sharma2022-10-07, 14:42 ISTnaidunia.com

दक्षिण दिशा की यात्रा

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए। इससे यात्रा में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

घर की छत

पंचक में घर की छत भी नहीं डलवाना चाहिए। इससे घर में कलह और धन की हानि होती है।

चारपाई या पलंग

पंचक के दौरान कोई चारपाई या पलंग आदि खरीदना नहीं चाहिए और न ही बनवाना चाहिए।

लकड़ी या कंडे

पंचक के दौरान किसी भी प्रकार का ईंधन नहीं खरीदना चाहिए। न ही कोई लकड़ी या कंडे खरीदें।

आटे के गोले

पंचक के दौरान मृत्यु हो जाए तो शव के साथ आटे के 5 गोले या कुश के पुतले रखें ताकि पंचक दोष समाप्त हो जाए।

Astro Tips: जानिए क्यों और किसे पहनना चाहिए पन्ना?