पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए। इससे यात्रा में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पंचक में घर की छत भी नहीं डलवाना चाहिए। इससे घर में कलह और धन की हानि होती है।
पंचक के दौरान कोई चारपाई या पलंग आदि खरीदना नहीं चाहिए और न ही बनवाना चाहिए।
पंचक के दौरान किसी भी प्रकार का ईंधन नहीं खरीदना चाहिए। न ही कोई लकड़ी या कंडे खरीदें।
पंचक के दौरान मृत्यु हो जाए तो शव के साथ आटे के 5 गोले या कुश के पुतले रखें ताकि पंचक दोष समाप्त हो जाए।