धनतेरस आते ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है और बाजारों से लेकर लोगों के घरों में चारों ओर रौनक आ जाती है।
इस दिन पर लोग सोना चांदी, बर्तन, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आदि खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में खुशियां आती है।
इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा कई विधि और विधान से की जाती है, जो काफी फलदायी मानी जाती है।
धनतेरस के दिन पूजा के साथ किए जाने वाले कुछ उपाय लाभकारी होते हैं। इसे आजमाने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के शुभ दिन पर कुबेर भगवान की फोटो अपनी तिजोरी में रखें। इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के शुभ दिन पर कुबेर भगवान की फोटो अपनी तिजोरी में रखें। इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।
ज्योतिष की मानें तो धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की मूर्ति मंदिर में रखना शुभ माना जाता है। इससे रोगों से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिष के मुताबिक धनतेरस के दिन सफेद चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इस दिन चावल, नमक, चीनी आदि दान करें।
धनतेरस के दिन शाम के समय में 13 दीपक प्रज्वलित करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन के रास्ते खुलते हैं।