आइपीएल 2023 के फाइनल में धोनी बनाएंगे यह रिकार्ड्स


By Sameer Deshpande29, May 2023 12:13 PMnaidunia.com

सीएसके टाइटंस के बीच फाइनल

चेन्नई सुपर किंग्स औऱ गुजरात टाइटंस के बीच आइपीएल फाइनल आज खेला जाना है।

कई रिकार्ड्स पर नजर

वर्षा के कारण यह रविवार को नहीं हो सका था। इस फाइनल में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी कई रिकार्ड्स बनाएंगे।

11वां आइपीएल फाइनल

चेन्नई के कप्तान धोनी आइपीएल में 11वां फाइनल खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर बनेंगे। उन्होंने पिछले 10 फाइनल में से चार जीते हैं।

पांचवें सबसे ज्यादा रन स्कोरर

धोनी आइपीएल फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं। उन्होंने आठ पारियों में 135.55 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। सुरेश रैना 249 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।

आइपीएल फाइनल्स में सबसे ज्यादा कैच

चेन्नई के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने अभी तक आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा छह कैच लिए हैं।

250 आइपीएल मैच

धोनी आइपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा 245 मैचों के साथ दूसरे व आऱसीबी के दिनेश कार्तिक 242 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन

एमएस धोनी ने 2008 से अभी तक चेन्नई के लिए 219 पारियों में 40.25 की औसत से 4508 रन बनाए हैं। 22 अर्धशतक शामिल हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

एमएस धोनी ने 211 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है, जिसमें से 126 मैच जीते और 82 मैच हारे हैं। दो मैचों में परिणाम नहीं निकला।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के करीब

धोनी आइपीएल फाइनल में यदि तीन और छक्के जड़ देते हैं तो, वह शेन वाटसन का सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकार्ड तोड़ देंगे। धोनी के आइपीएल फाइनल्स में 11 व वाटसन के 13 छक्के हैं।

शुभमन गिल का बेहतरीन फॉर्म CSK को कर सकता है परेशान