शुभमन गिल का बेहतरीन फॉर्म CSK को कर सकता है परेशान


By Prakhar Pandey28, May 2023 04:16 PMnaidunia.com

फाइनल

28 मई 2023 यानी आज आईपीएल 2023 को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला हैं। आइए बातें करते हैं गुजरात के खिलाड़ी शुभमन गिल के अबतक के परफॉर्मेंस के बारे में।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बैट्समैन और स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने आईपीएल के पिछले कई मैचों में दमदार पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल पिछले कई मैचों से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में शुभमन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।

शतक

गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शुभमन ने इस सीजन में अब तक 3 शतक मारे हैं। शुभमन ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

रन

शुभमन गिल रनों के मामले में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शामिल हैं।। 2023 में शुभमन ने अब तक 851 रन बनाए हैं, जोस बटलर ने 863(2022), कोहली ने 973(2016) रन इससे पहले बनाए थे।

प्लेऑफ

शुभमन के नाम प्लेऑफ में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका हैं। क्वालिफायर 2 में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 129 रन की पारी खेली थी।

एक सीजन में शतक

शुभमन एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो चुके हैं। शुभमन ने इस सीजन 3 शतक मारे हैं, वहीं जोस बटलर 4 शतक (2022) और विराट कोहली 4 शतक (2016) शामिल हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज गुजरात टाइटंस

28 मई को अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में शुभमन के ये रिकॉर्ड धोनी को परेशान कर सकते हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

WTC 2023: आईसीसी ने किया विनर प्राइज का ऐलान