2 सप्ताह में होगी कमर पतली, फॉलो करें डाइट


By Arbaaj05, Nov 2023 01:18 PMnaidunia.com

लाइफस्टाइल

आमतौर पर गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लोगों के शरीर में चर्बी जम जाती है जिसके कारण कमर पर चर्बी जम जाती है।

कमर को पतली

अगर आप महज 2 सप्ताह में कमर पर जमी चर्बी को कम करना चाहते है, तो खानपान में कुछ बदलाव करने पड़ेगे।

पनीर खाएं

कमर को पतला करने के लिए रोजाना सुबह पनीर का सेवन करें। पनीर 100 ग्राम से अधिक न खाएं।

हरी सब्जियां

सुबह के नाश्ते में 2 सप्ताह तक रोजाना किसी न किसी हरी सब्जी को खाएं। हरी सब्जी शरीर को पोषक तत्व देने के अलावा वजन भी कम करने में सहायक होती है।

अंडा खाएं

अक्सर आपने सुना होगा की अंडा वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके सेवन से चर्बी कम हो सकती है। दरअसल, उबले हुए अंडे के पीले हिस्से में न खाएं।

लंच

दोपहर के भोजन में सलाद और दाल को जरूर शामिल करें। ये शरीर को प्रोटीन पहुंचाते है और वजन कम भी करता है।

ग्रीन टी

शाम के समय में आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते है। ग्रीन टी कमर की चर्बी को तेजी से कम करता है।

रात का खाना

रात का भूलकर भी न छोड़े। रात के खाने से रोटी और हरी सब्जियों का सेवन करें। अगर आप नॉनवेज खाते है, तो उसका भी सेवन कर सकते है, लेकिन अधिक न खाएं।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?