Diabetes: टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज में अंतर जानें


By Arbaaj24, Aug 2024 01:45 PMnaidunia.com

भारत में डायबिटीज एक आम समस्या हो गई है, लेकिन यह काफी गंभीर समस्या है।डायबिटीज की समस्या को 2 भागों में बांटा गया है।

डायबिटीज टाइप-1 और टाइप-2

अक्सर आपने सुना होगा कि डायबिटीज के 2 टाइप होते है, लेकिन क्या आपको इन दोनों में अंतर पता है? अगर नहीं, तो चलिए विस्तार से जानते है।

डायबिटीज में इंसुलिन

डायबिटीज टाइप-1 के पीड़ितों के शरीर में इंसुलिन का उत्पादन नहीं होता। वहीं, डायबिटीज टाइप-2 में इंसुलिन पर जितनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए नहीं दे पता है।

बढ़ता है शुगर लेवल

व्यक्ति डायबिटीज टाइप-1 या टाइप-2 से पीड़ित हो दोनों में ही ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की संभावना बनी रहती है।

टाइप-1 और टाइप-2 लक्षण

जब व्यक्ति डायबिटीज टाइप-1 से पीड़ित होता है, तो लक्षण तुरंत दिखाई देते है, लेकिन टाइप-2 होता है, तो लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देते है।

डायबिटीज होने के कारण

डायबिटीज टाइप-1 अधिकतम पारिवारिक इतिहास के कारण होता है यानी किसी को घर में होने पर। वहीं, टाइप-2 मोटापे के कारण हो सकता है।

डायबिटीज का इलाज

डायबिटीज टाइप-1 और टाइप-2 दोनों ही, लाइलाज है। इसको केवल कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए हेल्दी खानपान और दवा का सेवन करें।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दही और रोटी खाने के फायदे