डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा की 8 खूबसूरत तस्वीरें


By Lakshita Negi24, Mar 2025 06:30 PMnaidunia.com

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की उन फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता है। हिमाचल में जन्मी प्रीति जिंटा ने पढ़ाई के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर फिल्मों में अपनी जगह बनाई।

प्रीति जिंटा की फिल्मों में एंट्री

प्रीति जिंटा में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1998 में मणिरत्नम की फिल्म दिल से में की थी. इसमें उनका छोटा लेकिन बहुत अच्छा रोल था। इसी साल सोल्जर मूवी में उन्होंने लीड रोल भी निभाया।

चुलबुली और दर्शकों की फेवरेट एक्ट्रेस

प्रीति जिंटा का नेचर और नेचुरल एक्टिंग उनकी खासियत थी। कल हो न हो, वीर जारा और कोई मिल गया जैसी मूवी में उन्होंने अलग-अलग रोल निभाए थे।

स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर्स के लिए फेमस

प्रीति ने हमेशा ऐसी फिल्में चुनीं, जिनमें उनके रोल को मजबूती दी गई हो। चोरी-चोरी चुपके-चुपके और क्या कहना जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग तरह के रोल निभाए।

क्रिकेट की दुनिया में पहचान

फिल्मों के अलावा प्रीति खेल और बिजनेस में भी काफी एक्टिव रहीं। वह IPL टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं और क्रिकेट के मैदान पर भी उनका जोश देखने लायक होता है।

प्रीति की पर्सनल लाइफ

कुछ सालों के बाद प्रीति ने फिल्मों से दूरी बना ली और 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की और अमेरिका में बस गई। 

आज भी दिलों की धड़कन

प्रीति में बहुत कम फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बहुत जबरदस्त है। उनकी पुरानी फिल्में आज भी दर्शकों को काफी पसंद है।

प्रीति जिंटा को बॉलीवुड की सबसे प्यारी और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में गिना जाता है। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें

Real Scam पर बनी हैं ये Web Series