अगर रोजाना चेहरा स्क्रब करते हैं, तो क्या होता है?


By Ritesh Mishra31, Jan 2025 08:30 AMnaidunia.com

स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए फेस स्क्रब जरूरी है। इसकी मदद से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। लेकिन अगर आप रोजाना स्क्रब करते हैं, तो इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

चेहरा पर रोजाना स्क्रब

चेहरा पर रोजाना स्क्रब करने से स्किन की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है। इससे स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। आज हम इस लेख में रोजाना फेस स्क्रब करने के नुकसान बताएंगे।

स्क्रब से स्किन का ड्राई होना

चेहरे पर स्क्रब करने से स्किन के डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है, लेकिन इसे रोजाना करने से त्वचा रूखी, बेजान और खिंचाव वाली हो सकती है।

स्किन पर जलन और रेडनेस

स्किन पर रोजाना स्क्रब करने से त्वचा की ऊपरी परत कमजोर हो जाती है, जिससे त्वचा सेंसिटिव हो सकती है।

स्क्रब से पिंपल्स

चेहरे पर ज्यादा स्क्रबिंग करने से स्किन को नेचुरल बैक्टीरिया बैलेंस पर असर पड़ता है। जिससे मुंहासे, जलन और छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं।

ओपन पोर्स की समस्या

स्किन पर बार-बार स्क्रब करने से चेहरे के पोर्स बड़े हो सकते हैं और और उनमें गंदगी जल्दी भर सकती है।

स्क्रब से स्किन इंफेक्शन का खतरा

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है और आप रोज स्क्रब करते हैं, तो इससे छोटे-छोटे कट या स्किन डैमेज हो सकता है।

एक सप्ताह में कितनी बार स्क्रब करें?

स्किन पर स्क्रब आप सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं। ध्यान रहे कि चेहरे पर हमेशा हल्के हाथों से स्क्रब करें।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

अगर थकान के बावजूद रात को नहीं आती है नींद, करें ये काम