अगर थकान के बावजूद रात को नहीं आती है नींद, करें ये काम


By Ritesh Mishra30, Jan 2025 07:04 PMnaidunia.com

पूरे दिन की भागदौड़ के बाद भी अगर आपको रात को नींद नहीं आती तो ये एक गंभीर समस्या है। यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक हो सकता है।

कितने घंटे की नींद

डॉक्टरों के अनुसार, हमे हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। इससे शरीर तरोताजा और ऊर्जावान रहता है।

अनिद्रा की समस्या

आज के समय में कई लोग अनिद्रा की समस्या से परेशान रहते हैं। इसे डॉक्टरों की भाषा में स्लीप सिंड्रोम भी कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति को रात को नींद नहीं आती है।

कैसे पाएं छुटकारा

इससे छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों को जीवनशैली में अपनाना होगा। इससे पॉजिटिव असर निश्चित रूप से दिखेगा।

नींद न आने पर क्या करें?

यदि रात को आपको नींद नहीं आ रही तो आप बिस्तर पर बैठकर कुछ योग कर सकते हैं। जैसे- प्राणायाम, भ्रामरी और शवासन इससे नींद आने लगती है।

एक्यूप्रेशर थेरेपी का सहारा

कोशिश करने के बाद भी नींद न आने पर एक्यूप्रेशर थेरेपी का सहारा लें। इससे शरीर में कुछ खास बिंदु होते हैं जिन्हें दबाने से नींद आने लगती है।

घटनाओं को याद

रात को नींद न आने पर पूरे दिन की घटनाओं को उल्टे क्रम में याद करें। इससे नींद आने लगती है।

सीधे लेट कर आंखें बंद

सीधे लेट जाएं और तुरंत अपनी आंखें बंद कर लें। इससे आपकी आँखें थक जाएगी और आपको नींद भी आ जाएगी।

अगर इन उपायों को करने के बाद भी आपको नींद नहीं आ रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

पवनमुक्तासन करने से होते हैं ये 5 फायदे, जानें विधि