पैर हिलाने की छोड़ दे आदत, जीवनभर रहेंगे परेशान


By Ayushi Singh15, Sep 2024 09:08 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों की आदत होती है, कि वह बैड पर बैठकर पैर हिलाते हैं। लेकिन ऐसा करने से जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि पैर हिलाने की छोड़ दे आदत, जीवनभर रहेंगे परेशान-

आर्थिक स्थिति तंगी का सामना

पैर हिलाने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इससे धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

धन हानि की समस्या

बैड पर बैठकर पैर हिलाने से जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ता है और इससे फिजूलखर्ची भी बढ़ती है।

नाराज होती है माता लक्ष्मी

पैर हिलाने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और वह अपनी कृपा भी नहीं बरसाती है। दोबारा घर में वास नहीं करती है।

बढ़ता है तनाव

पैर हिलाने से जीवन में तनाव बढ़ता है और मानसिक अशांति भी बढ़ती है। तनाव के कारण कई काम भी खराब होते हैं।

आती है अशांति

पैर हिलाने से घर-परिवार में अशांति आती है। इससे मनमुटाव भी बढ़ता है और आपसी प्रेम भी कम होता है।

ग्रह के अशुभ प्रभाव

पैर हिलाने से कुंडली में चंद्रमा ग्रह का प्रभाव बढ़ने लगता है, जिसका असर सीधा जीवन पर देखने को मिलता है।

इन कारणों से पैर हिलाने की छोड़ आदत दे, वरना जीवनभर  परेशान रहेंगे। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

गर्दन के ऐसे बर्थमार्क व्यक्ति को बनाते हैं भाग्यशाली