Diwali 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम
By Ekta Sharma2022-10-13, 17:16 ISTnaidunia.com
स्फटिक श्रीयंत्र
स्फटिक श्रीयंत्र घर पर लाएं और दीपावली पर निशीथ काल में उसे पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर धूप-नैवेद्य चढ़ाकर मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें।
कमल गट्टे की माला
कमल गट्टे की माला खरीद लें और उस माला से मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें। नित्य न कर पाएं तो हर शुक्रवार करें। मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी।
आरती
दिवाली से रोज घर में सुबह-शाम भगवान की आरती का नियम बना लें। सुबह-शाम आरती होने और दीपक जलने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
गाय के प्रति श्रद्धा
जो स्त्री गाय के प्रति श्रद्धा रखती है और भोजन बनाते समय भोग निकालती है। कभी-कभी हरे चारे का प्रबंध करती है तो गाय के माध्यम से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
अनाज का अनादर
जितनी भूख और क्षमता हो उतना ही भोजन बनाएं और खाएं। जिस घर में अनाज का अपमान होता है और अन्न छोड़ा जाता है, वहां लक्ष्मी जी नहीं रुकती हैं।
Beauty Tips: त्वचा में जादुई निखार लाए शहद, जानें इस्तेमाल का तरीका