मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर घर में उनके स्वागत के लिए कई तरह की तैयारियां की जाती है। घरों की साफ-सफाई की जाती है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पर की जाने वाली पूजा में कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी होता है।
दिवाली पूजन में हमेशा चौघड़िया मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।
दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ श्री गणेश, भगवान कुबेर और मां सरस्वती की भी पूजा करना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
दिवाली पर मां लक्ष्मी के सामने सात मुंह वाला दीपक जलाने से महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती।