दिवाली पर इन चीजों से साफ करें काले-गंदे पंखे


By Sahil06, Nov 2023 07:41 PMnaidunia.com

दिवाली की सफाई

धार्मिक दृष्टि से दिवाली का त्योहार महत्वपूर्ण होता है। इस त्योहार के पास आते ही लोग अपने घर की साफ-सफाई करना भी शुरू कर देते हैं।

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

ऐसा कहा जाता है कि घर को साफ करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। दरअसल, धन की देवी को गंदगी पसंद नहीं हैं। वह हमेशा साफ-सफाई वाली जगह पर ही वास करती हैं।

सफाई की टिप्स

आमतौर पर घर की ज्यादातर चीजें आसानी से साफ हो जाती है, लेकिन पंखे के गंदे दागों को साफ करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है।

पंखा साफ करने की ट्रिक

दिवाली पर आपकी छत का पंखा भी बिल्कुल साफ नजर आएगा। बशर्ते इसके लिए आपको कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करना होगा।

सूखे कपड़े से साफ करें

पंखे की धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। पंखे को सीधे गीले कपड़े से साफ करने से बचना चाहिए।

क्लीनर का इस्तेमाल

तैयार पंखे के दाग साफ करने के लिए आप क्लीनर भी तैयार कर सकते हैं। बेकिंग पाउडर और सिरका से तैयार लिक्विड का प्रयोग करके पंखे को चमकाया जा सकता है।

सिरका और नींबू रस

सिरका और नींबू रस के लिक्विड का इस्तेमाल करके भी पंखे के दागों को साफ किया जा सकता है। पंखे को अच्छे से साफ करने के लिए स्क्रब का प्रयोग भी कर सकते हैं।

डिटर्जेंट पाउडर

डिटर्जेंट पाउडर की मदद से भी पंखे को साफ किया जा सकता है। इन तमाम चीजों का प्रयोग करके पंखे को आसानी से चमकाया जा सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Relationship Tips: पार्टनर आपको दें तो नहीं रहा धोखा, ऐसे करें पता