Diwali Tips: इन चीजों को सिरहाने रखकर सोने से चली जाती हैं मां लक्ष्मी


By Ekta Sharma17, Oct 2022 04:39 PMnaidunia.com

पर्स

सोने से पहले अपने पर्स को तकिये के नीचे नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के खर्च बढ़ने लगते हैं और परिवार आर्थिक तंगी से घिर जाता है।

पानी की बोतल

पानी का संबंध चंद्रमा से होता है। ऐसे में सिरहाने पानी रखकर सोने से व्यक्ति के चंद्रमा पर प्रभाव पड़ता है। इससे मानसिक तनाव और परेशानियां बढ़ जाती है।

दवाइयां

दवाओं को अपने सिरहाने रखकर सोने से दवा और बीमारी व्यक्ति का जीवन भर पीछा नहीं छोड़ती हैं। दवा, बीमारी में ही व्यक्ति का धन समाप्त हो जाता है।

किताबें

सिरहाने किताब, अखबार, मैगजीन रखकर सोने से व्यक्ति तनाव में रहता है। जिसका असर पूरी दिनचर्या पर होता है। किताबों को सही जगह पर रखना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक्स

लोग लैपटॉप, फोन, स्मार्ट वॉच आदि को अपने पास ही रख कर सोते हैं इससे सेहत पर खराब असर पड़ता है। मां लक्ष्मी भी नाराज होती हैं।

दीपावली पर शाम के बाद सूने स्‍थान पर क्‍यों नहीं जाना चाहिए