दिवाली पर करें ये 4 टोटके, साल भर गिनते रह जाएंगे पैसे


By Shivansh Shekhar23, Oct 2023 06:50 PMnaidunia.com

दिवाली का पर्व

दिवाली का पर्व सिद्धि और साधना का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन को तांत्रिक से लेकर गृहस्थ तक शुभ मानते हैं।

तांत्रिक और गृहस्थ के उपाय

वर्षों से तांत्रिक इस दिन जहां तंत्र मंत्र की सिद्धि करते हुए आए हैं वहीं, गृहस्थी टोटके और पूजा पाठ से अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करते हैं।

दिवाली पर उपाय

आप भी दिवाली पर कुछ उपायों से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरह के उपाय करके अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करते हैं।

13 नवंबर को दिवाली

इस बार दिवाली का त्योहार 13 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। यदि आप भी कुछ उपायों को करेंगे, तो आपकी सारी आर्थिक परेशानी दूर होगी।

पीपल से उपाय

दीवाली के दिन शाम के समय में साबुत उड़द दाल, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें और 3एक दीपक जलाएं। ऐसा करने से आय की वृद्धि होती है।

पीपल से उपाय

दीवाली के दिन शाम के समय में साबुत उड़द दाल, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें और 3एक दीपक जलाएं। ऐसा करने से आय की वृद्धि होती है।

बरगद पेड़ से उपाय

यदि आप जल्दी से धन लाभ चाहते हैं तो दिवाली की शाम में किसी बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाएं। धन लाभ होने के बाद इसे खोल दें।

हनुमान जी को भोग

दीवाली के दिन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रख दें और उसे हनुमान जी को चढ़ाएं। इससे पैसे की कमी जल्द ही दूर होगी।

उल्लू की तस्वीर

दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं। ऐसा माना जाता है कि उल्लू हर पूर्णिमा पर पीपल के चक्कर लगाता है। वहां लक्ष्मी विराजती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दीपावली से पहले कर लें आम की पत्तियों के ये 3 उपाय