Black Heads हटाने वाले नेचुरल मास्क


By Lakshita Negi07, Apr 2025 04:09 PMnaidunia.com

ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। ज्यादातर ब्लैकहेड्स नाक, ठोड़ी और माथे पर दिखाई देते हैं। उनको कम करने के लिए लोग मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें केमिकल होते हैं। आप इनको घर पर बने कुछ DIY मास्क से कम कर सकते हैं। आइए जानें।

बेसन और हल्दी का मास्क

बेसन और 1 चुटकी हल्दी का दूध के साथ एक पेस्ट थिक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को स्किन पर पैक की तरह इस्तेमाल करें। इससे ब्लैकहेड्स कम करने में मदद मिलती है।

शहद और दालचीनी का मास्क

शहद और दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाकर फेस में लगाएं। इस मिक्सचर में भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं और इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। 

ब्लैक हेड्स के लिए एग वाइट

अंडे का वाइट हिस्सा चेहरे पर लगाकर एक टिश्यू पेपर से फेस को कवर करें। ड्राई होने के बाद इसे हटाए, इसके साथ चेहरे के ब्लैकहेड्स भी निकल जाएंगे।

एलोवेरा और नींबू का मास्क

एलोवेरा जेल के साथ कुछ बूंद नींबू को मिलाकर नाक और ठोड़ी पर लगाएं। इससे स्किन के पोर्स साफ होते हैं और ब्लैकहेड्स साफ होते हैं।

ओट्स और दही का मास्क

ओट्स को पीस कर उसमें दही मिला लें और हल्के हाथों से फेस पर लगाएं। फेस को वॉश करते टाइम हल्के हाथों से रगड कर इसको साफ करें। यह मास्क ब्लैकहेड्स बाहर निकालने में मदद करता है।

चारकोल और जिलेटिन पील ऑफ मास्क

आप घर में अनफ्लेवर्ड जिलेटिन और चारकोल पाउडर से एक DIY पील ऑफ फेस मास्क बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन डीपली साफ होती है और ब्लैकहेड्स हटते हैं। 

आप भी इन DIY मास्क का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को क्लीन और सॉफ्ट बनाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

रात को चेहरे पर लगाएं नारियल तेल, सुबह तक त्‍वचा मिलेंगे फायदे