हेयर गमीज के बारे में तो सभी जानते हैं। बताया जाता है कि दो-तीन महीने तक इनके लगातार सेवन से बालों को सेहतमंद बनाया जा सकता है।
हेयर गमीज खाने का असर बालों के टूटने-झड़ने से लेकर उनकी चमक तक में देखने को मिलता है। लेकिन ये बात कितनी सच है, आज हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हेयर गमीज प्लांट बेस्ड बायोटिन, हेयर विटामिन्स, मिनरल्स और केराटिन का निर्माण करने वाले हर्ब्स जैसे गुड़हल, ग्रेप सीड और एलोवेरा से बने होते हैं।
ये गमीज बालों की अलग-अलग तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाए जाते हैं। इनका सेवन करने से बालों की क्वालिटी बेहतर होती है।
इसके साथ ही डैमेज बालों को रिपेयर कर उनके बढ़ने में भी गमीज मदद करते हैं। इसके अलावा, ये गमीज टेस्टी और अट्रैक्टिव शेप में आते हैं।
विटामिन बी6 की कमी होने पर बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है, लेकिन गमीज में इनकी मात्रा मौजूद होने से बालों की ग्रोथ तेजी से देखने को मिलती है।
मल्टीविटामिन गमीज में पौधों से प्राप्त बायोटिन, हेयर विटामिन्स और आयुर्वेदिक हर्ब्स का काफी अच्छा मिश्रण होता है। यह बालों को टूटने से बचाता है।