भूलकर भी इस दिन घर न लाएं नई झाड़ू


By Ekta Sharma2023-04-03, 18:03 ISTnaidunia.com

मां लक्ष्मी का आगमन

ज्योतिष के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है। कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है, उसी घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

झाड़ू से जुड़े नियम

शास्त्रों में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिसे नहीं मानने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। झाड़ू को लेकर वास्तु शास्त्र में कई खास बातें बताई गई हैं।

इस दिन खरीदें झाड़ू

नई झाड़ू खरीदने के लिए अमावस्या, मंगलवार, शनिवार तथा रविवार अच्छे दिन माने जाते हैं। कृष्ण पक्ष में झाड़ू खरीदना शुभ होता है। ऐसा करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।

इस दिन न खरीदें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्ल पक्ष में नई झाड़ू घर लाने के अशुभ परिणाम होते हैं। इसलिए शुक्ल पक्ष में नई झाड़ू खरीदकर कभी घर ना लाएं।

इस दिन फेंके झाड़ू

गुरूवार, एकादशी, पूर्णिमा, मंगलवार को पुरानी झाड़ू कभी भी घर के बाहर नहीं फेंकना चाहिए। मान्यता है यदि आपने इन दिनों में पुरानी झाड़ू फेंक दी तो कंगाली आ सकती है।

दिशा का रखें ध्यान

वास्तु के अनुसार झाड़ू कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन का आगमन नहीं होता।

छिपाकर रखें

झाड़ू हमेशा स्वच्छ साफ सुथरी और साबूत होनी चाहिए, टूटी फूटी और आधी झाड़ू से दरिद्रता बढ़ती है। झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए, यदि इसे ढक कर रखें तो और अच्छा होता है।

बाथरूम से हटा दें ये चीजें, दरिद्रता का बनती हैं कारण