बाथरूम से हटा दें ये चीजें, दरिद्रता का बनती हैं कारण


By Ekta Sharma2023-04-03, 17:34 ISTnaidunia.com

वास्तु दोष

घर के मुख्य द्वार, मंदिर, बेडरूम जैसे जरूरी हिस्सों के वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा घर में मौजूद बाथरूम के लिए भी विशेष वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए।

बाथरूम के वास्तु का रखें ध्यान

बाथरूम भी घर का एक अहम हिस्सा होता है और इस दिशा से सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

न रखें ये चीजें

कुछ लोग जाने या अनजाने में बाथरूम से जुड़ी कई गलतियां करते हैं, जिन्हे वास्तु के अनुसार सही नहीं माना जाता है।

चप्पल

अक्सर लोग पुरानी, टूटी या घिसी हुई चप्पल को बाथरूम के लिए निकाल देते हैं। वास्तु के अनुसार, बाथरूम में ऐसी चप्पल बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी चप्पल नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है।

टूटे बाल

शैम्पू के बाद अक्सर बाथरूम की नाली में टूटे हुए बाल पड़े रहते हैं। उन्हें तुरंत हटा दें, क्योंकि टूटे हुए बाल दरिद्रता की निशानी होते हैं। साथ ही इससे शनि और मंगल दोष लगता है।

खाली बाल्टी

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। अगर आप भी खाली बाल्टी रखते हैं तो नए साल से इस आदत में सुधार कर लें और हमेशा बाल्टी में पानी भरकर रखें।

गीले कपड़े

यदि आपके भी बाथरूम में देर तक गीले कपड़े पड़े रहते हैं, तो अपनी इस आदत में सुधार कर लें। बाथरूम में रखे गीले कपड़े नकारात्मकता लाते हैं। गीले कपड़े रखने से सूर्य दोष लगता है।

टूटा शीशा

बाथरूम में गलती से भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

इस दिशा की ओर मुख करके न बनाएं खाना, वरना होगी धन हानि