धनतेरस को इस अशुभ घड़ी में न करें खरीदारी, छाएगी कंगाली


By Ayushi Singh28, Oct 2024 05:00 PMnaidunia.com

धनतेरस के शुभ अवसर पर धन्वंतरि की पूजा की जाती है और इस दिन नई चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि धनतेरस को किस अशुभ घड़ी में न करें खरीदारी, छाएगी कंगाली-

राहुकाल

धनतेरस के दिन राहुकाल लगने जा रहा है। इस समय भूलकर भी नई चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए।

राहुकाल का समय

धनतेरस के दिन राहुकाल दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से लेकर 04 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।

अशुभ फलों की प्राप्ति

अगर राहुकाल में खरीदारी करते हैं,तो इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और इसका प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

गुलिक काल

वहीं, दूसरी ओर इस दिन गुलिक काल भी दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 28 मिनट तक है। इस काल में भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए।

करते हैं अनदेखी

अगर आप इन दोनों काल की अनदेखी करते हैं,तो इसका बुरा परिणाम जीवन में देखने को मिल सकता है,जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

धन हानि का सामना

अगर गलती से भी इस काल में खरीदारी करते हैं, तो जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है और आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।

धनतेरस को इस अशुभ घड़ी में खरीदारी न करें वरना कंगाली छाएगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे जलाएं कपूर