फेशियल कराने के बाद न करें ये गलतियां, नहीं तो होगी परेशानी


By anil Singh Tomar2023-04-24, 12:08 ISTnaidunia.com

क्यों होती हैं परेशानी

कभी कभी रुटीन वाला फेशियल कराने के बाद भी त्वचा में लालिमा और दाने उभर आते है। इसलिए फेशियल के बाद सावधानी बरतना जरूरी है।

3 से 4 घंटे तक मुंह न धोएं

फेशियल कराने के तकरीबन 2 से 3 घंटे तक चेहरे को न धोएं। इससे रिएक्शन हो सकता है। जब भी मुंह धाेएं तो चेहरे पर पानी के हल्के छींटे मारें और टावल से न रगड़ें।

धूप के संपर्क में न आएं

फेशियल कराने के बाद सभी राेमछिद्र खुल जाते हैं और पोर्स बड़े हो जाते है। ऐसे में आप फेशियल कराने के तुरंत बाद धूप में न जाएं। नहीं तो रिएक्शन हो सकता है और दाने आ सकते हैं।

3-4 दिन तक न करें स्क्रब

फेशियल करवाने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है। ऐसे में चेहरे पर नए टिशूज बनने में कम से कम 2 दिन लगते है। ऐसे में इन दिनों में यदि स्क्रब करती हैं तो चेहरा छिल सकता है।

न कराएं वैक्सिंग

फेशियल कराने के बाद अपर लिप्स या चेहरे की वैक्सिंग न कराएं। फेशियल कराने के बाद हमारी त्वचा काफी मुलायम और संवेदनशील हो जाती है। ऐसे वैक्स कराने में त्वचा छिल सकती है।

मेकअप करने की गलती

जि दिन फेशियल करवाएं उस दिन मेकअप न करें। फेशियल के बाद रोमछिद्र खुल जाते हैं। मेकअप प्रोडक्ट से केमिकल्स स्किन में चले जाते है। जिससे नुकसान हो सकता है।

न कराएं थेडिंग

अधिकतर लोग फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाने की भूल कर देते हैं जो कि गलत है। फेशियल से स्किन बहुत ज्यादा मुलायम हो जाती है। ऐसे में थ्रेडिंग करवाते समय त्वचा के कटने और छिलने का डर रहता है।

24 से 30 अप्रैल के बीच मनाएं जाएंगे सीता नवमी समेत ये त्योहार