कभी कभी रुटीन वाला फेशियल कराने के बाद भी त्वचा में लालिमा और दाने उभर आते है। इसलिए फेशियल के बाद सावधानी बरतना जरूरी है।
फेशियल कराने के तकरीबन 2 से 3 घंटे तक चेहरे को न धोएं। इससे रिएक्शन हो सकता है। जब भी मुंह धाेएं तो चेहरे पर पानी के हल्के छींटे मारें और टावल से न रगड़ें।
फेशियल कराने के बाद सभी राेमछिद्र खुल जाते हैं और पोर्स बड़े हो जाते है। ऐसे में आप फेशियल कराने के तुरंत बाद धूप में न जाएं। नहीं तो रिएक्शन हो सकता है और दाने आ सकते हैं।
फेशियल करवाने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है। ऐसे में चेहरे पर नए टिशूज बनने में कम से कम 2 दिन लगते है। ऐसे में इन दिनों में यदि स्क्रब करती हैं तो चेहरा छिल सकता है।
फेशियल कराने के बाद अपर लिप्स या चेहरे की वैक्सिंग न कराएं। फेशियल कराने के बाद हमारी त्वचा काफी मुलायम और संवेदनशील हो जाती है। ऐसे वैक्स कराने में त्वचा छिल सकती है।
जि दिन फेशियल करवाएं उस दिन मेकअप न करें। फेशियल के बाद रोमछिद्र खुल जाते हैं। मेकअप प्रोडक्ट से केमिकल्स स्किन में चले जाते है। जिससे नुकसान हो सकता है।
अधिकतर लोग फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाने की भूल कर देते हैं जो कि गलत है। फेशियल से स्किन बहुत ज्यादा मुलायम हो जाती है। ऐसे में थ्रेडिंग करवाते समय त्वचा के कटने और छिलने का डर रहता है।