वास्तु शास्त्र में घर में सामान रखने की दिशाएं निर्धारित है, जिसकी वजह से घर में सामान सही दिशा में रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि गलत दिशा में न रखें वाशिंग मशीन, उड़ा देगी रातों की नींद-
वास्तु के अनुसार वाशिंग मशीन को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए वरना इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दक्षिण-पूर्व दिशा को आग्नेय कोण दिशा कहा जाता है। यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है और इस दिशा में इलेक्ट्रॉनिक सामान रख सकते हैं।
अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान को गलत दिशा में रखते हैं, तो इससे वैवाहिक जीवन में परेशानी बढ़ने लगती है और कुंवारे लोगों के शादी में बाधा आती है।
वास्तु को अनुसार, दक्षिण दिशा की ओर इलेक्ट्रॉनिक सामान रखते हैं तो इससे धन से संबंधित समस्या बढ़ने लगती है।
कहा जाता है कि वाशिंग मशीन को गलत दिशा में रखते हैं तो इससे रातों की नींद खराब होती है और घर का वातावरण भी ठीक नहीं रहता है।
वास्तु के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सामान को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना उत्तम माना जाता है और इससे परेशानियों से निजात मिलता है।
गलत दिशा में वाशिंग मशीन रखने से रातों की नींद उड़ जाएगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM