रसोई में इन बर्तनों को उल्टा न रखें, राहु दोष से आएगी कंगाली


By Sandeep Chourey30, Jun 2023 11:38 AMnaidunia.com

वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र में घर की दिशा से लेकर चीजों की दशा को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाई जा सकती है।

राहु दोष

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रसोई में कुछ बर्तनों को कभी भी उल्टा रखने की भूल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से परिवार के लोगों पर राहु दोष लगता है -

तवा कढ़ाई न रखें उल्टे

तवा और कढ़ाई राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन्हें किचन में कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। परिवार के सदस्यों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है।

दायीं दिशा में न रखें

वास्तु के मुताबिक तवा व कढ़ाई कभी भी किचन में दायीं दिशा में नहीं रखना चाहिए। तवा और कढ़ाई साफ करने के लिए नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

न करें ये गलती

गर्म तवे और कढ़ाई पर कभी भी पानी डालने की भी गलती नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है। जीवन में संकट बढ़ सकता है।

सकारात्मक ऊर्जा

तवे और कढ़ाई को हमेशा किचन में बाईं दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में शांति रहती है।

अच्छी एंटीसेप्टिक होती है मुंह की लार, जानें इसके फायदे