कटे फलों पर नमक छिड़कने की गलती न करें, जानें नुकसान


By Sandeep Chourey31, May 2023 09:40 AMnaidunia.com

फलों के फायदे

फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, लेकिन कई बार गलत तरह से सेवन करने के कारण फल खाने से बाद भी सेहत का फायदा नहीं होता है।

नमक से नुकसान

कुछ लोग कटे हुए फलों पर नमक मसाला डालकर खाना पसंद करते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानें क्या है इसके नुकसान -

सोडियम बढ़ाता है परेशानी

फलों पर नमक छिड़कने से फल पानी छोड़ देते हैं, जिससे फलों का पोषण निकल जाता है। नमक और चाट मसाला में पाया जाने वाला सोडियम सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

बढ़ता है मोटापा

फलों में नैचुरली मिठास होती है और इसमें ग्लूकोज की भी अच्छी मात्रा होती है, जिससे कैलोरी बढ़ती हैं। फलों के ऊपर शक्कर या नमक वजन को बढ़ा सकता है।

किडनी पर असर

फलों पर डाले गए नमक या मसाले से अतिरिक्त सोडियम शरीर में पहुंचता है, जो किडनी पर बुरा असर डालता है।

शरीर में सूजन

फलों को नमक के साथ खाने पर शरीर में सूजन आ सकती है। मसाले वाले फल खराब PH और सोडियम के कारण वाटर रिटेंशन का कारण बनते हैं।

बालों की हर समस्या का इलाज करती है दही