Maha Kumbh में डुबकी लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, फायदा नहीं होगा नुकसान


By Ayushi Singh20, Jan 2025 06:10 PMnaidunia.com

महाकुंभ का विशेष महत्व है और यह हर 12 साल में आता है। महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि महाकुंभ में डुबकी लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, फायदा नहीं होगा नुकसान-

न पहनें गंदा कपड़ा

महाकुंभ में स्नान करते वक्त गंदे या अपवित्र कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और सनान करते समय साफ-सुथरे कपड़े पहने।

न करें कपड़े साफ

कुछ लोग नदी में ही अपने कपड़े साफ करने लगते हैं जो नहीं करना चाहिए। इससे नदी अशुद होती है और कई समस्या भी आती है।

गंदे कपड़े से न पोछे शरीर

पवित्र नदी में स्नान करने के बाद कभी-भी गंदे कपड़े से शरीर को नहीं पोछना चाहिए। शरीर पर लगे पानी को खुद ही सूखने देना चाहिए।

अशब्द न बोलें

कुंभ मेले में कोई असहाय या गरीब व्यक्ति पर चिल्लाना या अशब्द नहीं बोलना चाहिए बल्कि उनसे प्रेम भाव से बात करना चाहिए।

दान करें

महाकुंभ में गरीबों या जरूरतमंदों में दान करना शुभ माना जाता है और इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, सुखमय जीवन रहता है।

महाकुंभ से ये चीजें लाएं

महाकुंभ से तुलसी, गंगाजल या मिट्टी लाना अच्छा माना जाता है। इससे जीवन में कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और पापों से मुक्त से मिलती है।

महाकुंभ में डुबकी लगाते समय ये 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

5 कारणों से घर में नहीं होता है मां लक्ष्मी का वास