हार्ट अटैक के लक्षण पहचानने में न करें ये गलतियां


By Sandeep Chourey17, Aug 2023 08:57 AMnaidunia.com

एक समान लक्षण

हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षण बेहद सामान्य होते हैं और ये लक्षण समय-समय पर दिखते भी रहते हैं, लेकिन लोग इनकी अनदेखी कर दते हैं।

इन लक्षणों से रहें अलर्ट

यदि समय रहते हार्ट अटैक के इन लक्षणों के प्रति सचेत हो जाएं तो हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है।

एसिडिटी या गैस के लक्षण

हार्ट अटैक और एसिडिटी होने पर भी एक समान लक्षण दिखाई देते हैं। लोग अक्सर इसे गैस की समस्या समझ लेते हैं और घरेलू इलाज करने लगते हैं।

अनदेखी न करें

यदि आपको पहले से ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो सीने में दर्द हो तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए।

सीने में दांयी ओर दर्द

कई लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक में बायीं ओर ही सीने में दर्द होता है, लेकिन यह दर्द दाएं हाथ, जबड़े और कंधे तक भी हो सकता है।

हार्ट अटैक से पहले

हार्ट अटैक से पहले मरीज को नींद न आना, सीने पर दबाव महसूस होने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

डॉक्टर की सलाह

कई बार सिर्फ ECG से हार्ट अटैक का पता नहीं चलता है। डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।

बचाव के तरीके

हार्ट अटैक से बचने के लिए रोज 45 मिनट ब्रिस्क वॉक करें। समय-समय पर मेडिकल टेस्ट कराएं। खानपान में फलों और सब्जियों का सेवन ज्यादा करें।

Relationship Tips: प्यार और आकर्षण में ऐसे करें अंतर