गैस सिलेंडर में रिसाव हो तो घबराएं नहीं, ऐसे करें अपना बचाव


By Hemraj Yadav30, May 2023 03:43 PMnaidunia.com

रेगुलेटर बंद करें

अगर सिलेंडर से किसी भी तरह की गंध आए, तो सबसे पहले उसका रेगुलेटर बंद कर दें। रेगुलेटर निकालकर तुंरत सिलेंडर का सेफ्टी कैप लगा दें।

ज्वलनशील सामान हटा दें

सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने के साथ ही आसपास मौजूद माचिस, लाइटर समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थों को हटा दें। कहीं धूपबत्ती, अगरबत्ती जल रही हो तो उसे भी बुझा दें।

इलेक्ट्रिक स्विच न छुएं

अगर सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा है, तो इस दौरान किसी भी इलेक्ट्रिक स्विच को न ऑन-ऑफ न करें। दरअसल, इस दौरान स्विच से स्पार्क निकलने पर आग लगने का खतरा रहता है।

दरवाजे-खिड़कियां खोल दें

अगर सिलेंडर से गैस लीक हो रही है, तो तुरंत घर के सभी दरवाजे, खिड़कियां और रोशनदान खोल दें। इसकी मदद से गैस घर से बाहर निकल पाएगी।

आग लगने पर ऐसे करें काबू

अगर सिलेंडर में आग लग गई है, तो तुरंत सूती चादर, कंबल या बड़े टॉवल को पानी में भिगोकर सिलेंडर पर लपेट दें। ऐसा करने से आग बुझ जाएगी।

चेक करते रहें रेगुलेटर-पाइप

गैस लीक और इससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने गैस सिलेंडर के रेगुलेटर और पाइप की जांच करते रहें।

खुली जगह रख दें

अगर सिलेंडर से गैस की बदबू आ रही है तो रेगुलेटर बंद कर उसे खुले स्थान पर रख दें, या घर के बाहर रख दें, जिससे घर में अनहोनी से बचा जा सके।

इंटरनेट मीडिया पर फेक प्रोफाइल को पहचाने व ठगी से बचें