इंटरनेट मीडिया पर फेक प्रोफाइल को पहचाने व ठगी से बचें


By Anil Tomar29, May 2023 01:16 PMnaidunia.com

फेक अकाउंट क्या है

इंटरनेट मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं तो सही जानकारी लिखते हैं। हालांकि, फेक अकाउंट पर न ही सही फोटो होती है और ना ही जानकारी। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।

फेक अकाउंट को कैसे पहचानें

फेक अकाउंट को पहचानने के लिए हमने बात की साइबर सिक्योरीटी एक्सपर्ट शुभम अजीत सिंह से। उन्होंने नीचे दिए गए कुछ टिप्स साझा किए हैं जिनकी मदद से आप फेक अकाउंट को पहचान सकते हैं।

रिवर्स इमेज सर्च करें

खाता नकली है या नहीं को जानने के लिए रिवर्स इमेज टूल एक ऑप्शन है। किसी अकाउंट पर शक हो तो प्रोफाइल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करें। इससे पता चलेगा कि सेम फोटो पहले भी यूज हो चुका है।

प्रोफाइल चेक करें

किसी अन्य प्रोफाइल से मिलती-जुलते नाम की रिक्वेस्ट आए तो प्रोफाइल को अच्छे से चेक करना चाहिए। बहुत बार लोग हमारे अकाउंट में मौजूद लोगों के नाम पर ही रिक्वेस्ट भेजते हैं।

कंटेंट चेक करें

किसी भी प्रोफाइल की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने या भेजने से पहले कंटेंट को अच्छे से चेक करें। पोस्ट, फॉलोअर्स में अगर आपको कुछ अजीब परिणाम दिख रहे हैं तो आपको विचार करने की जरूरत है।

खुद के अकाउंट को कैसे सेफ रखें

अपने सोशल मीडिया खातों को प्राइवेट रखें। अपनी प्रोफ़ाइल पर कोई संवेदनशील जानकारी न डालें। अपने आधिकारिक प्रोफाइल को हमेशा अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म और चैनलों पर साझा करें।

छत्‍तीसगढ़ के 9 सबसे फेमस फूड, खाते ही आ जाएगा मजा