इंटरनेट मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं तो सही जानकारी लिखते हैं। हालांकि, फेक अकाउंट पर न ही सही फोटो होती है और ना ही जानकारी। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।
फेक अकाउंट को पहचानने के लिए हमने बात की साइबर सिक्योरीटी एक्सपर्ट शुभम अजीत सिंह से। उन्होंने नीचे दिए गए कुछ टिप्स साझा किए हैं जिनकी मदद से आप फेक अकाउंट को पहचान सकते हैं।
खाता नकली है या नहीं को जानने के लिए रिवर्स इमेज टूल एक ऑप्शन है। किसी अकाउंट पर शक हो तो प्रोफाइल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करें। इससे पता चलेगा कि सेम फोटो पहले भी यूज हो चुका है।
किसी अन्य प्रोफाइल से मिलती-जुलते नाम की रिक्वेस्ट आए तो प्रोफाइल को अच्छे से चेक करना चाहिए। बहुत बार लोग हमारे अकाउंट में मौजूद लोगों के नाम पर ही रिक्वेस्ट भेजते हैं।
किसी भी प्रोफाइल की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने या भेजने से पहले कंटेंट को अच्छे से चेक करें। पोस्ट, फॉलोअर्स में अगर आपको कुछ अजीब परिणाम दिख रहे हैं तो आपको विचार करने की जरूरत है।
अपने सोशल मीडिया खातों को प्राइवेट रखें। अपनी प्रोफ़ाइल पर कोई संवेदनशील जानकारी न डालें। अपने आधिकारिक प्रोफाइल को हमेशा अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म और चैनलों पर साझा करें।