इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट


By Ekta Sharma2023-03-25, 17:02 ISTnaidunia.com

सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में सभी चीजें वास्तु में बताए गए नियमों के आधार रखी हुई होती हैं तो वहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहती है।

पौधों की दिशा

घर में कई तरह के पेड़-पौधें लगाए जाते हैं। मान्यता है घर में पौधे लगाने पर सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। वास्तु में पौधों को रखने के लिए कुछ विशेष दिशा होती है।

मजबूत होती है आर्थिक स्थिती

कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन लगाने पर पर व्यक्ति का आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

ईशान कोण

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को कभी भी भूलकर उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिशा के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते है।

दक्षिण-पूर्व दिशा

ज्योतिष के अनुसार मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से है इसलिए मनी प्लांट के पौधे को दक्षिण- पूर्व में ही रखना शुभ माना गया है,यहां रखा मनी प्लांट सुख-सौभाग्य को बढ़ाता है।

जमीन पर लगाएं

इसके अलावा घर के पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा रखने या जमीन पर लगाने से शुभ परिणाम की प्राप्ति नहीं होती है।

सूखने न दें

जिन घरों में मनी प्लांट का पौधा सूख जाता है, वहां पर तरक्की नहीं होती है। ऐसे में नियमित रूप से मनी प्लांट के पौधे की देखभाल करते रहना चाहिए।

अगर तनाव से जूझ रहे हैं तो आज से ही बंद कर दें इन चीजों का सेवन