अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार के दिन मनाया जा रहा है और इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर कौन-से 3 काम नहीं करने चाहिए-
अक्षय तृतीया के दिन किसी प्रकार से झूठ नहीं बोलना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और बरकत में बाधा आती है।
अक्षय तृतीया के दिन चोरी करना पाप माना जाता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
अक्षय तृतीया के दिन किसी दूसरे व्यक्ति पर अत्याचार नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अक्षय तृतीया के दिन क्रोध करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी क्रोधित होती है और घर में वास भी नहीं करती है।
कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए हुए पाप हर जनम में पीछे रहते हैं, जिसके कारण जीवन में समस्या होने लगती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
अक्षय तृतीया ये 3 काम करने से माता लक्ष्मी नाराज होंगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM