तुलसी की माला इन जगहों पर न पहनें, जीवन में आएगा भूचाल


By Ayushi Singh03, Dec 2024 12:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी की माला को पवित्र माना जाता है और इसे धारण करने से पहले कई नियमों को जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि इन जगहों पर न पहने तुलसी की माला, जीवन में आएगा भूचाल-

शमशान धाट

अगर तुलसी की माला धारण करते हैं, तो इसे पहनकर शमशान घाट पर नहीं जाना चाहिए। इससे शुदता बाधित होती है और यहां बुरी और अच्छी आत्मा का वास होता है।

मांसाहारी रेस्टोरेंट में न जाएं

तुलसी की माला पहनकर मांसाहारी रेस्टोरेंट में नहीं जाना चाहिए। इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मदिरालय में प्रवेश न करें

तुलसी की माला धारण करने के बाद मदिरालय में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इसे हिंदू धर्म में अशुद्ध   माना जाता है।

तुलसी की माला का महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी की माला का विशेष महत्व है और इसे पहनने से भगवान विष्णु की भक्ति से गहराई जुड़ी होती है।

शौचालय न जाएं

तुलसी की माला पहनकर शौचालय नहीं जाना चाहिए। इन स्थानों पर जाने से पहले तुलस की माला को निकालकर जाना चाहिए।

पशु फार्म में न जाएं

गलती से भी तुलसी की माला पहनकर पशु फार्म में नहीं जाना चाहिए। यहां पर भोजन के उत्पादन के लिए जानवरों का वध किया जाता है।

तुलसी की माला इन जगहों पर नहीं पहननी चाहिए।एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इस मूलांक के लोगों का नया साल रहेगा बेहद खास