बारिश में बगैर जिम जाए घर पर करें ये 3 एक्सरसाइज


By Sandeep Chourey06, Jul 2023 02:46 PMnaidunia.com

हेल्थ की चिंता

देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है और ऐसे में कई लोग जिम नहीं जा पाते हैं और उन्हें अपनी हेल्थ की चिंता सताने लगती है।

बीमारी का खतरा

बारिश के मौसम में बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है। यदि आप जिम नहीं जा पाते हैं तो ऐसे में घर पर ही ये रेगुलर एक्सरसाइज करके खुद को फिट रख सकते हैं -

ब्रीदिंग एक्सरसाइज

ब्रीदिंग एक्सरसाइज फेफड़ों को मजबूत करने में मदद करती है। साथ ही बारिश में यह एलर्जी राइनाइटिस और अस्थमा को ट्रिगर करने से बचाती है।

30 मिनट का अभ्यास

यदि आप जिम नहीं जा पा रहे हैं तो श्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिए योगा मैट लगाकर प्राणायाम कर सकते हैं। इससे इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।

पुश अप्स

बारिश के मौसम में वजन कम करने और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए पुश अप्स करना काफी फायदेमंद होता है। इसका अभ्यास भी घर पर जरूर करें।

स्क्वाट्स

स्क्वाट्स एक ऐसी एक्सरसाइज है, जिसे आराम से घर पर बैठकर कर सकते हैं। ये मांसपेशियों की टोनिंग से लेकर फेफड़ों और रीढ़ की हड्डी तक को स्वस्थ बनाती है।

वार्म अप

बारिश में यदि आप बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो सिर्फ वार्म अप करके भी काम चला सकते हैं। नियमित 30 मिनट के लिए अलग-अलग वार्मअप जरूर करें।

भगवान शिव को प्रिय हैं ये फूल, सावन में जरूर करें अर्पित