फादर्स डे पर जरूर करें 5 काम, पापा के साथ मजबूत होगी बॉन्ड‍िंग


By Ayushi Singh14, Jun 2025 06:45 PMnaidunia.com

अगर आप भी अपने पापा के लिए कुछ करना चाहते हैं या उनका दिन यादगार बनाना चाहते हैं तो फादर्स डे पर कौन-से 5 काम करने चाहिए-

उपहार दें

फादर्स डे पर अपने पिता को उपहार दें। पिता की जरूरत की चीजें- डायरी,पेन,किताब, कपड़े आदि गिफ्ट करें।

पुरानी यादें ताजा करें

फादर्स डे पर बैठकर पापा के साथ पुराने फोटो एल्बस देखें और बचपन की यादें ताजा करें। ऐसा करने से रिश्ता ओर मजबूत होता है।

समय बिताएं

इस खास दिन पर सारे काम एक तरफ करके पापा के साथ समय बिताएं। साथ ही, उनके साथ कहीं बाहर जाएं।

काम करें

फादर्स डे पर पापा के काम को आप करें जैसे-बाजार जाना, बिल भरना आदि काम खुद करें। ऐसा करने पर उन्हें काफी अच्छा लगेगा।

पिता पर प्यार ऐसे जताएं

अक्सर लोग सोशल मीडिया पर पिता की फोटो लगाकर अपनी बात को साझा करते हैं, लेकिन इस दिन उनके साथ बैठकर अपने दिल की बात कहें।

बातें शेयर करें

फादर्स डे पर पापा के साथ बैठकर अपनी बातें शेयर करें और जीवन में कोई परेशानी है उसे भी बताएं। ऐसा करने से पिता हमेशा सही रास्ता ही बताते हैं।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Father's Day 2025: बच्चे अपने पिता को दें ये खास 5 तोहफे