Father's Day 2025: बच्चे अपने पिता को दें ये खास 5 तोहफे


By Ayushi Singh14, Jun 2025 03:40 PMnaidunia.com

इस फादर्स डे पर कुछ हटके और भावनाओं से जुड़ा गिफ्ट देकर अपने पापा को स्पेशल फील कराएं। आइए जानते हैं कि बच्चे अपने पिता को कौन-से 5 तोहफे दें-

कार्ड दें

इस  फादर्स डे बच्चे अपने पिता को हाथ से बनाकर एक विशिंग कार्ड दें। इस कार्ड पर पापा के लिए कुछ खूबसूरत सी बातें भी लिखें।

शेविंग सेट

पुरुषो को शेविंग सेट की जरूरत होती है। एक साधारण शेविंग सेट उनके काफी काम आएगा और इस तोहफे तो रोजाना उपयोग कर सकते हैं।

कुर्ता सेट

 फादर्स डे बच्चे अपने पिता को कुर्ता सेट भी तोहफे में दे सकते हैं। यह कुर्ता सेट गर्मी के हिसाब से हलका, आरामदायक और काम का गिफ्ट हो सकता है।

इयरफोन

पापा के लिए आप लोग इयरफोन भी दे सकते हैं,जो बड़े ही काम की चीज है। साथ ही, उन्हें मोबाइल स्टैंड भी तोहफे में दे सकते हैं।

हेल्दी स्नैक्स

पापा के लिए हेल्दी स्नैक्स ला सकते हैं,क्योंकि पापा लोग खाने के शौकीन होते हैं। ऐसे में उनके लिए हेल्दी स्नैक्स मंगवा सकते हैं।

चप्पल

पापा के लिए आरामदायक चप्पल दे सकते हैं,जिससे वह उसे पहनकर कहीं भी आराम से सफर कर सकते हैं।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

दिन में 2 मिनट करें Dog Pose, मिलेंगे कई गजब के फायदे