इस फादर्स डे पर कुछ हटके और भावनाओं से जुड़ा गिफ्ट देकर अपने पापा को स्पेशल फील कराएं। आइए जानते हैं कि बच्चे अपने पिता को कौन-से 5 तोहफे दें-
इस फादर्स डे बच्चे अपने पिता को हाथ से बनाकर एक विशिंग कार्ड दें। इस कार्ड पर पापा के लिए कुछ खूबसूरत सी बातें भी लिखें।
पुरुषो को शेविंग सेट की जरूरत होती है। एक साधारण शेविंग सेट उनके काफी काम आएगा और इस तोहफे तो रोजाना उपयोग कर सकते हैं।
फादर्स डे बच्चे अपने पिता को कुर्ता सेट भी तोहफे में दे सकते हैं। यह कुर्ता सेट गर्मी के हिसाब से हलका, आरामदायक और काम का गिफ्ट हो सकता है।
पापा के लिए आप लोग इयरफोन भी दे सकते हैं,जो बड़े ही काम की चीज है। साथ ही, उन्हें मोबाइल स्टैंड भी तोहफे में दे सकते हैं।
पापा के लिए हेल्दी स्नैक्स ला सकते हैं,क्योंकि पापा लोग खाने के शौकीन होते हैं। ऐसे में उनके लिए हेल्दी स्नैक्स मंगवा सकते हैं।
पापा के लिए आरामदायक चप्पल दे सकते हैं,जिससे वह उसे पहनकर कहीं भी आराम से सफर कर सकते हैं।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com